कहानी देश हित में : Must read to change your views

बहुत समय पहले की बात है।
एक चरवाहा था जिसके पास 10 भेड़े थीं।
 वह रोज उन्हें चराने ले जाता और शाम को बाड़े में डाल देता।
सब कुछ ठीक चल रहा था कि एक सुबह जब चरवाहा भेडें निकाल रहा था तब उसने देखा कि बाड़े से एक भेड़ गायब है।
चरवाहा इधर-उधर देखने लगा, बाड़ा कहीं से टूटा नहीं था और कंटीले तारों की वजह से इस बात की भी कोई सम्भावना न थी कि बहार से कोई जंगली जानवर अन्दर आया हो और भेड़ उठाकर ले गया हो।

चरवाहा बाकी बची भेड़ों की तरफ घूमा और पुछा : "क्या तुम लोगों को पता है कि यहाँ से एक भेंड़ गायब कैसे हो गयी !
 क्या रात को यहाँ कुछ हुआ था?
सभी भेड़ों ने ना में सर हिला दिया।

 उस दिन भेड़ों के चराने के बाद चरवाहे ने हमेशा की तरह भेड़ों को बाड़े में डाल दिया।
 अगली सुबह जब वो आया तो उसकी आँखें आश्चर्य से खुली रह गयीं, आज भी एक भेंड़ गायब थी और अब सिर्फ आठ भेडें ही बची थीं।

इस बार भी चरवाहे को कुछ समझ नहीं आया कि भेड़ कहाँ गायब हो गयी।
बाकी बची भेड़ों से पूछने पर भी कुछ पता नहीं चला।
ऐसा लगातार होने लगा और रोज रात में एक भेंड़ गायब हो जाती।
फिर एक दिन ऐसा आया कि बाड़े में बस दो ही भेंड़े बची थीं।

चरवाहा भी बिलकुल निराश हो चुका था, मन ही मन वो इसे अपना दुर्भाग्य मान सब कुछ भगवान पर छोड़ दिया था।
आज भी वो उन दो भेड़ों के बाड़े में डालने के बाद मुड़ा।
 तभी पीछे से आवाज़ आई : "रुको-रुको मुझे अकेला छोड़ कर मत जाओ वर्ना ये भेड़िया आज रात मुझे भी मार डालेगा"।
चरवाहा फ़ौरन पलटा और अपनी लाठी संभालते हुए बोला, "भेड़िया ! कहाँ है भेड़िया" ?

भेड़ इशारा करते हुए बोली : "ये जो आपके सामने खड़ा है दरअसल भेड़ नहीं, भेड़ की खाल में भेड़िया है।
जब पहली बार एक भेड़ गायब हुई थी तो मैं डर के मारे उस रात सोई नहीं थी।

 तब मैंने देखा कि आधी रात के बाद इसने अपनी खाल उतारी और बगल वाली भेड़ को मारकर खा गया

भेड़िये ने अपना राज खुलता देख वहां से भागना चाहा, लेकिन चरवाहा चौकन्ना था और लाठी से ताबड़तोड़ वार कर उसे वहीँ ढेर कर दिया।

चरवाहा पूरी कहानी समझ चुका था और वह क्रोध से लाल हो उठा, उसने भेड़ से चीखते हुए पूछा : "जब तुम ये बात इतना पहले से जानती थीं तो मुझे बताया क्यों नहीं?"

भेड़ शर्मिंदा होते हुए बोली : "मैं उसके भयानक रूप को देख अन्दर से डरी हुई थी, मेरी सच बोलने की हिम्मत ही नहीं हुई, मैंने सोचा कि शायद एक-दो भेड़ खाने के बाद ये अपने आप ही यहाँ से चला जाएगा पर बात बढ़ते-बढ़ते मेरी जान पर आ गयी और अब अपनी जान बचाने का मेरे पास एक ही चारा था, हिम्मत करके सच बोलना, इसलिए आज मैंने आपसे सब कुछ बता दिया!

चरवाहा बोला, "तुमने ये कैसे सोच लिया कि एक-दो भेड़ों को मारने के बाद वो भेड़िया यहाँ से चला जायेगा !
 भेड़िया तो भेड़िया होता है, वो अपनी प्रकृति नहीं बदल सकता !
जरा सोचो तुम्हारी चुप्पी ने कितने निर्दोष भेड़ो की जान ले ली।
अगर तुमने पहले ही सच बोलने की हिम्मत दिखाई होती तो आज सब कुछ कितना अच्छा होता?


दोस्तों, ज़िन्दगी में ऐसे कई मौके आते हैं जहाँ हमारी थोड़ी सी हिम्मत एक बड़ा फर्क डाल सकती है पर उस भेड़ की तरह हममें से ज्यादातर लोग तब तक चुप्पी मारकर बैठे रहते हैं जब तक मुसीबत अपने सर पे नहीं आ जाती।

इस कहानी से प्रेरणा लेते हुए हम सही समय पर सच बोलने की हिम्मत दिखाएं और अपने देश को भ्रष्टाचार, आतंकवाद और बलात्कार जैसे भेड़ियों से मुक्त कराएं !


जय हिंद जय भारत

You May Like -

भावनापूर्ण कहानी , जरूर पढ़े । माँ पिता से प्यार करें

हार के बाद भारत WTC फाइनल 2025 के लिए कैसे क्वालीफाई कर सकता है? How can India qualify for the WTC Final 2025 after the Adelaide Test loss to Australia?

Process to create Fi Money : Federal Bank Account Trick & CashBack

Now Ekana Stadium known as Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee International Cricket Stadium