CAB - CAA और NRC क्या है ? : कैब की पूरी जानकारी हिंदी में

• CAB = Citizenship Amendment Bill ( नागरिकता संशोधन अधिनियम )
                     



जो 9 दिसंबर 2019 को लोक सभा तथा राज्यसभा से पास किया गया ।

CAA = Citizenship Amendment Act (Law/Rule) (नागरिकता संशोधन अधिनियम )
             11 दिसंबर 2019 को भारतीय संसद से पास हुआ ।


मुख्य बिंदु :

• 1955 के नागरिकता कानून का संशोधन है । 

• CAA (कैब/ CAB)  के बारे में सही जानकारी : 


1. इसके तहत पाकिस्तान , बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक (manorities , वहां के अल्पसंख्यक सीख , हिन्दू  समेत 6 धर्म है) को भारत में नागरिकता लेने के लिए अब 11 साल नहीं सिर्फ 6 साल से रह रहे हो तो नागरिकता मिलेंगे यानी " 5 साल की छूट "

2. 31 दिसंबर 2014 से पहले आए लोगों को ही ये छूट मिलेगा , उसके बाद आए को कोई छूट नहीं दी जाएगी ।

3. रिपोर्ट के हिसाब से 31,300 अप्रवासी को मिलेगा लाभ ।

4. यह नागरिकता देने का कानून है ना कि रद्द करने का ।
5 . मुस्लिम के लिए क्यों नहीं : क्योंकि वहां मुस्लिम बहुसंख्यक है , देश विभाजन धर्म के लिए हुआ था और इसको आधार मानकर उन्हें कोई छूट नहीं दी जा रही ।

6. मुस्लिम को मिलेंगे नागरिकता ? : अगर "1995 के नागरिकता कानून" शर्तों को पूरा करेंगे तब जाकर मिलेंगे ।

क्या CAB (कैब) CAA एक ही है ?

CAB एक बिल है जो राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद एक कानून बन गया जिसे CAA कहा जा रहा है ।

  🔔

NRC : National Registration of Cetizens ( राष्ट्रीय नागरिक रजिस्ट्रेशन )


क्या NRC और CAA (CAB) एक ही है ?


बिल्कुल नहीं , NRC के तहत भारत में रह रहे अवैध प्रवासी को उनके देश वापस भ दिया जाएगा ।
ये 1971 के बांग्लादेश विभाजन के समय से पहले जो लोग (मुस्लिम) बांग्लादेश गए और बाद में वापस आ गए तो उनको नागरिकता मिल जाएंगे ।
         कुछ शर्ते हैं जैसे कि कोई प्रूफ (साक्ष्य) या कोई गवाह हो ।

क्या NRC पूरे देश में लागू है ?

नहीं , सिर्फ भारत के असम राज्य में लागू है।


क्या CAA (कैब /CAB) पूरे देश में लागू है ?

हां , पूरे देश में यह कानून लागू होगा ।



You May Like -

Now Ekana Stadium known as Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee International Cricket Stadium

हार के बाद भारत WTC फाइनल 2025 के लिए कैसे क्वालीफाई कर सकता है? How can India qualify for the WTC Final 2025 after the Adelaide Test loss to Australia?

भावनापूर्ण कहानी , जरूर पढ़े । माँ पिता से प्यार करें

रानी मुखर्जी ओर काजोल की दोस्ती का सच..

विराट ओर अनुष्का के हमसफर बनने का सफर