CAB - CAA और NRC क्या है ? : कैब की पूरी जानकारी हिंदी में

• CAB = Citizenship Amendment Bill ( नागरिकता संशोधन अधिनियम )
                     



जो 9 दिसंबर 2019 को लोक सभा तथा राज्यसभा से पास किया गया ।

CAA = Citizenship Amendment Act (Law/Rule) (नागरिकता संशोधन अधिनियम )
             11 दिसंबर 2019 को भारतीय संसद से पास हुआ ।


मुख्य बिंदु :

• 1955 के नागरिकता कानून का संशोधन है । 

• CAA (कैब/ CAB)  के बारे में सही जानकारी : 


1. इसके तहत पाकिस्तान , बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक (manorities , वहां के अल्पसंख्यक सीख , हिन्दू  समेत 6 धर्म है) को भारत में नागरिकता लेने के लिए अब 11 साल नहीं सिर्फ 6 साल से रह रहे हो तो नागरिकता मिलेंगे यानी " 5 साल की छूट "

2. 31 दिसंबर 2014 से पहले आए लोगों को ही ये छूट मिलेगा , उसके बाद आए को कोई छूट नहीं दी जाएगी ।

3. रिपोर्ट के हिसाब से 31,300 अप्रवासी को मिलेगा लाभ ।

4. यह नागरिकता देने का कानून है ना कि रद्द करने का ।
5 . मुस्लिम के लिए क्यों नहीं : क्योंकि वहां मुस्लिम बहुसंख्यक है , देश विभाजन धर्म के लिए हुआ था और इसको आधार मानकर उन्हें कोई छूट नहीं दी जा रही ।

6. मुस्लिम को मिलेंगे नागरिकता ? : अगर "1995 के नागरिकता कानून" शर्तों को पूरा करेंगे तब जाकर मिलेंगे ।

क्या CAB (कैब) CAA एक ही है ?

CAB एक बिल है जो राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद एक कानून बन गया जिसे CAA कहा जा रहा है ।

  🔔

NRC : National Registration of Cetizens ( राष्ट्रीय नागरिक रजिस्ट्रेशन )


क्या NRC और CAA (CAB) एक ही है ?


बिल्कुल नहीं , NRC के तहत भारत में रह रहे अवैध प्रवासी को उनके देश वापस भ दिया जाएगा ।
ये 1971 के बांग्लादेश विभाजन के समय से पहले जो लोग (मुस्लिम) बांग्लादेश गए और बाद में वापस आ गए तो उनको नागरिकता मिल जाएंगे ।
         कुछ शर्ते हैं जैसे कि कोई प्रूफ (साक्ष्य) या कोई गवाह हो ।

क्या NRC पूरे देश में लागू है ?

नहीं , सिर्फ भारत के असम राज्य में लागू है।


क्या CAA (कैब /CAB) पूरे देश में लागू है ?

हां , पूरे देश में यह कानून लागू होगा ।



Comments

Popular posts from this blog

how AdSense approved in my blog : easy step to approve Google Adsense

ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं?

Bihar 10th Result and Marks : Bihar Board 10th Result is Coming on 26 may . बिहार बोर्ड 10 वीं परीक्षा परिणाम