आईपीएल 2025 ; कौन से खिलाड़ी किस टीम मे देखे यहाँ पूरे जानकारी IPL 2025 full details

आईपीएल 2025 ; कौन से खिलाड़ी किस टीम मे देखे यहाँ पूरे जानकारी 


 

टाटा आईपीएल का सीजन  2025 के लिए कुल  574 खिलाड़ी को  मेगा नीलामी  मे शामिल किया गया था । 

अभी हम देखेंगे  की कौन से खिलाड़ी किस टीम से खेलने वाला है साथ ही हम जानने का प्रयास करेंगे  कौन  खिलाड़ी को रिटेंशन के  से वापस टीम मे शामिल किया गया 

पहले बात करते हैं की किस टीम ने किस खिलाड़ी की कितने मे रिटेन किया है 

  • दिल्ली कैपिटल्स ने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिनमें अक्षर पटेल (16.5 करोड़ रुपये), कुलदीप यादव (13.25 करोड़ रुपये), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़ रुपये), अभिषेक पोरेल (4 करोड़ रुपये) के नाम शामिल हैं.

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर    ने 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिनमें विराट कोहली (21 करोड़ रुपये), रजत पाटीदार (11 करोड़ रुपये) और यश दयाल (5 करोड़ रुपये) के नाम शामिल हैं.

  • राजस्थान रॉयल्स ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिनमें संजू सैमसन (18 करोड़ रुपये), यशस्वी जायसवाल (18 करोड़ रुपये), रियान पराग (14 करोड़ रुपये), ध्रुव जुरेल (14करोड़ रुपये), शिमरोन हेटमायर (11 करोड़ रुपये) और संदीप शर्मा (4 करोड़ रुपये) के नाम शामिल है.

  • सनराइज़र्स हैदराबाद  ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिनमें हेनरिक क्लासेन (23 करोड़ रुपये), पैट कमिंस (18 करोड़ रुपये), अभिषेक शर्मा (14 करोड़ रुपये), ट्रेविस माइकल हेड (14 करोड़ रुपये), नीतीश कुमार रेड्डी (6 करोड़ रुपये) के नाम शामिल हैं.

  • चेन्नई सुपर किंग्स ने भी 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिनमें ऋतुराज गायकवाड़ (18 करोड़ रुपये), मथीशा पथिराना (13 करोड़ रुपये), शिवम दुबे (12 करोड़ रुपये), रविन्द्र जडेजा (18 करोड़ रुपये), एमएस धोनी (4 करोड़ रुपये) के नाम शामिल है.

  • मुंबई इंडियंस ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिनमें जसप्रीत बुमराह (18 करोड़ रुपये), सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़ रुपये), हार्दिक पांड्या (16.35 करोड़ रुपये), रोहित शर्मा (16.30 करोड़ रुपये), तिलक वर्मा (8 करोड़ रुपये) के नाम शामिल हैं.

  • कोलकाता नाइटराइडर्स ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिनमें रिंकू सिंह (13 करोड़ रुपये), वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़ रुपये), सुनील नरेन (12 करोड़ रुपये), आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपये) के नाम शामिल हैं.

  • लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिनमें निकोलस पूरन (21 करोड़ रुपये), रवि बिश्नोई (11 करोड़ रुपये), मयंक यादव (11 करोड़) मोहसिन खान (4 करोड़ रुपये), आयुष बडोनी (4 करोड़ रुपये) के नाम शामिल हैं.

  • गुजरात टाइटंस ने राशिद ख़ान (18 करोड़), शुभमन गिल (16.50 करोड़), साई सुदर्शन (8.50 करोड़), राहुल तेवतिया (4 करोड़) और शाहरुख़ ख़ान (4 करोड़) को रिटेन किया है.

  • पंजाब किंग्स ने शशांक सिंह (5.5 करोड़) और प्रभसिमरन सिंह (4 करोड़) को रिटेन किया है.

जानते है किस टीम मे कितने खिलाड़ी 

 

  

 अगर आप फोटो क्लेयर नहीं देख पा रहें तो कृपया ज़ूम करें 



















































All source from BCCI






You May Like -

भावनापूर्ण कहानी , जरूर पढ़े । माँ पिता से प्यार करें

हार के बाद भारत WTC फाइनल 2025 के लिए कैसे क्वालीफाई कर सकता है? How can India qualify for the WTC Final 2025 after the Adelaide Test loss to Australia?

Process to create Fi Money : Federal Bank Account Trick & CashBack