कौन है ये खिलाड़ी  जो सब से ज्यादा साल तक टेस्ट  कप्तान  बना  दूसरे स्थान का नाम जान कर दंग  रह जाएगें !



क्या आप ने कभी ये  सोचे है कि  भारतीय  के टेस्ट  क्रिकेट  मे अब तक  सबसे  ज्यादा दिन तक कप्तानी करने वाले  खिलाड़ी  कौन है ? 

कभी ना कभी आप के दिमाग मे भी ख्याल  आया होगा  और आप ने भी कोशिश  की होगी जानने का 
जिसे  असली क्रिकेट कहा जाता है टेस्ट क्रिकेट मैच  मे कौन खिलाड़ी  लंबे समय तक  टीम को नेतृव  की 

आज हम इसी पर बात करेंगे।  अगर आप क्रिकेट प्रेमी  है आप मे से  तो बहुत किसी को पता होगा, लेकिन  अगर आप नहीं जानते  तो कोई बात नहीं अभी आप को पता  चल जाएगा  । 
जब हम टेस्ट क्रिकेट के बात करते है तो हमारे  दिमाग मे सब से पहले जो नाम आता है  टेस्ट के मतलब 

सुनील  गावस्कर जी , कपिल देव ,अज़हरुद्दीन , सहवाग , और सौरव गांगुली  ये कुछ महान  खिलाड़ी के नाम है जो 

सब से पहले हम सोचते है ।  यू कहे की  जो  हमारे टेस्ट क्रिकेट को सजाने सवारने का काम किए  और टेस्ट क्रिकेट मे दुनिया के  सामने अलग पहचान  बनाया । 
और अभी आप ने जो  भी नाम ऊपर पढ़ा ये सब टेस्ट क्रिकेट के कप्तान रह चुके हैं । 
तो चलिए जानते है की अब तक जो टेस्ट क्रिकेट की बात कर रहे थे वह कौन थे जिन्होंने सबसे ज्यादा दिन कप्तान  बने रहने  का रिकार्ड अपने नाम किया । 
वैसे तो  एक से बढ़ एक कप्तान हुए लेकिन अगर हम बात करें ये रिकार्ड  तो 
मोहम्मद अज़हरुद्दीन जी के नाम जाता है , अज़हरुद्दीन  जी  9 साल  तक टेस्ट के कप्तान   1990 -99 तक  रहें । वही  अगर बात करे  तो दूसरे  स्थान मे तो विराट  कोहली  8 साल  और  वही  बात करें  तो   आप को जान  हेरानी होगी वीरेंद्र सहवाग  7 साल  तक कप्तानी की अगर बात करे धोनी  की  तो उन्होनें 6 साल टेस्ट टीम का कमान अपने पास  रखा ।  

virat kohli

विराट कोहली 




virender sehwag
सहवाग 
  
अज़हर

अज़हरुद्दीन 

kapil

कपिल देव


अगर आप चाहते  है इस तरह के और पोस्ट  पढ़ना तो कॉमेंट मे जरूर  लिखे 

साथ ही आप से निवेदन है पोस्ट को अपने ग्रुप मे जरूर शेयर  करें  

You May Like -

भावनापूर्ण कहानी , जरूर पढ़े । माँ पिता से प्यार करें

हार के बाद भारत WTC फाइनल 2025 के लिए कैसे क्वालीफाई कर सकता है? How can India qualify for the WTC Final 2025 after the Adelaide Test loss to Australia?

Process to create Fi Money : Federal Bank Account Trick & CashBack