Bihar board 10 and 12 exam date, बीएसईबी 10वीं, 12वीं परीक्षा तिथियां 2025

 

बीएसईबी 10वीं, 12वीं  परीक्षा  तिथियां 2025 लाइव: बिहार बोर्ड मैट्रिक, इंटर परीक्षा तिथियां कहां देखें




बिहार कई  बार से सब से पहले बोर्ड  परीक्षा  कारने  का रिकार्ड अपने नाम कर रखा है , देखना है क्या इस बार भी  बिहार सब से पहले परीक्षा  कारने का रिकार्ड अपने नाम  करती है या नहीं ? 

अगर  बात करे  पिछले साल की तो  बिहार बोर्ड ने पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथियों की घोषणा 4 दिसंबर को की गई थी।

और परीक्षा  बीएसईबी कक्षा 12वीं या इंटर की परीक्षाएं 1 से 12 फरवरी तक आयोजित की गईं। बिहार बोर्ड 10वीं या मैट्रिक की परीक्षाएं 15 से 23 फरवरी तक आयोजित की गईं। 


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) जल्द ही  मैट्रिक  और कक्षा 12 (इंटरमीडिएट) की अंतिम परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा करेगी। बिहार बोर्ड टाइम टेबल biharboardonline.bihar.gov.in  पर जारी किए जाएंगे। बोर्ड अपने आधिकारिक एक्स और फेसबुक पेज पर भी डेट शीट साझा करेगा।

महाराष्ट्र, एमपी और यूपी बोर्ड के बाद सीबीएसई बोर्ड ने भी बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी कर दी है. ऐसे में बिहार बोर्ड (Bihar Board) के लाखों छात्रों को भी बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2025 की डेटशीट का इंतजार है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) जल्द ही बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट जारी करेगा. जिसे स्टूडेंट बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com से डाउनलोड कर सकेंगे. हालांकि बिहार बोर्ड द्वारा इंटर और मैट्रिक परीक्षा तारीख 2025 को लेकर कोई आधिकारिक डेट जारी नहीं की गई है. 




बिहार बोर्ड  परीक्षा 

बिहार 10वी  और 12वी  परीक्षा कब  होगी ? ,

बिहार मैट्रिक इंटर exam  date sheet  

You May Like -

भावनापूर्ण कहानी , जरूर पढ़े । माँ पिता से प्यार करें

हार के बाद भारत WTC फाइनल 2025 के लिए कैसे क्वालीफाई कर सकता है? How can India qualify for the WTC Final 2025 after the Adelaide Test loss to Australia?

Process to create Fi Money : Federal Bank Account Trick & CashBack