Jio - AirTel extra saving and cashback Tricks (December)

Here is idea to save extra ₹ 25 to ₹149 on your Airtel or Jio Recharge.
जियो और एयरेट समेत सभी प्राइवेट कंपनी ने प्लान बदल दिया है तो रिचार्ज करने से पहले जरूर पूरा पढ़े ।

AirTel : एयरटेल रिचार्ज के के लिए  बहुत से 
ऑप्शन  है , 
Amazon से रिचार्ज करेंगे तो इस महीना ₹25 से लेकर ₹100 तक की गारंटी कैशबैक मिलेगा ।

दूसरा तरीका ये है कि आप एयरटेल के ऐप में जाए, वहां से रिचार्ज सेलेक्ट कर ले (अगर आप ज्यादा का रिचार्ज करेंगे तो ₹50 का कूपन वाले अतरिक्त छूट होगा)
पैसे का भुगतान UPI से करें
 लेकिन वहां आप Amazon UPI देंगे तो आपको ₹25 कैशबैक मिलेगा अगर रिचार्ज ₹149 से अधिक का हुआ होगा । आप ये अमेज़न ऐप में बहले ही ऑफर को कलेक्ट कर ले ताकि डर ना रहे।

RuPay एटीएम कार्ड का उपयोग करने पर भी ₹25 कैशबैक आपके अकाउंट में मिलेगा । 


Jio : जियो रिचार्ज के लिए कई ऑप्शन है ।

अमेज़न App से अगर पहली बार इस महीना रिचार्ज कर रहे है तो वहां से भी कर सकते है जिसमें कम से कम ₹25 और अधिकतम ₹100 कैशबैक मिलेगा ।
ये cashback कितना मिलेगा रिचार्ज के ऊपर लिखा चला आएगा ।

दूसरे विधि में आप My Jio ऐप में जाकर रिचार्ज करेंगे और अगर आपने 300 या अधिक का रिचार्ज किया तो ₹50 पहले कम हो जाएगा जिसके लिए कूपन/वाउचर सेलेक्ट करें
फिर आपने कभी Google Pay ( यानी तेज) से रिचार्ज नहीं किया है तो , गूगल पे यू. पी. आई डाले और पेमेंट कर दें अगर 149 या ज्यादा का रिचार्ज हुआ तो पूरे₹149 कैशबैक गूगल पे आपके अकाउंट में दे देगा । शर्त इतना ही है कि न्यू उपयोग करता यानी की गूगल पे में इस से पहले रिचार्ज नहीं किया हो ।

अगर आपने गूगल पे से कभी रिचार्ज कर रखा है तो Amazon UPI उपयोगी करे ₹25 कैशबैक मिल जाएगा 

इसके अतिरिक्त अगर आपने RupPay ATM का उपयोग कर के  रिचार्ज किया तो ₹25 वापस मिल जाएगा अकाउंट में ।

 नोट : RUPAY ATM कार्ड ही होना चाहिए और उस वेबसाइट पर कितना दिन पहले यूज किया चलेगा , इसके लिए T&C देखें।

अगर कोई सवाल है या कोई रेफरल link चाहिए तो कॉमेंट्स करें।
थैंक यू ...!!

You May Like -

भावनापूर्ण कहानी , जरूर पढ़े । माँ पिता से प्यार करें

हार के बाद भारत WTC फाइनल 2025 के लिए कैसे क्वालीफाई कर सकता है? How can India qualify for the WTC Final 2025 after the Adelaide Test loss to Australia?

Process to create Fi Money : Federal Bank Account Trick & CashBack

Now Ekana Stadium known as Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee International Cricket Stadium