10th Result 2020 : बिहार बोर्ड ने जारी किया 10वी का रिजल्ट

10th Result 2020 :


आज 26 मई को 12 : 30 PM पर मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया जा रहा है !  


 
10वीं रिजल्ट यहां से देखें (Working link) :

मार्क देखने के लिए यहां क्लिक करें : 
[ Link removed after 2 month ]


जैसे ही 10वीं का रिजल्ट आएगा तो ये नीचे का जल्ट window में आप देख सकेेंगे और तब तक ये खाली दिख सकता है : -

 
 
हो सकता है वेबसाइट धीमा हो गया है तो
परेशान ना हो, संयम रखें । 

Bihar Board 10th Result देखने के लिए:

सबसे पहले आप -
  • अपना एडमिट कार्ड पास में रख लें  ।
  • रोल नंबर और रोल कॉड याद कर लें ।
ताकि जब रिजल्ट जारी हो तो आप इधर उधर ना दौड़े Roll No. और Roll Code के लिए ।


 

BSEB 10th Result 2020 😊

आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है कि आज Bihar Board के Matric exam का रिजल्ट BSEB के वेबसाईट के अलावा और कुछ जगह पर आ सकता है 
                   लेकिन
आपको Bihar Board के website पर ही 10th Result 2020 को देखें ।
 और फर्जी वेबसाईट से बचें ।
जैसा की 3 दिन पहले किसी ने गलत वेबसाइट बनकर लोगो को fake रिजल्ट दिया था ।

Bihar Board 10th Result 2020 

10वीं का परीक्षा परिणाम देखने के लिए सही तरीका :
  • BSEB की मैन वेबसाईट खोलें 
  • Roll Number और Roll Code भरें ।
  • सबमिट बटन पर टच करें ।


Bihar Board 10th Exam की महत्त्वूर्ण प्वाइंट :

  • 10 वीं परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक हुआ ।
  • 15 लाख परीक्षार्थियों ने फार्म भरा था।
  •  कुल 500 अंक और 100 अंग्रेज़ी परीक्षा हुआ ।
  • इंग्लिश में पास करना अनिवार्य नहीं है ।
  • 500 अंक में से  150 अंक पासिंग मार्क है ।
  • हर विषय में 30% उत्तीर्ण होने के लिए मार्क चाहिए।
  • 100 टॉपर्स का वेरिफिकशन हो चुका है ।
  • रिजल्ट 26 मई 2020 के दोपहर को आएगा  ।
आपको अग्रिम बधाई आपको रिजल्ट देख लेने के बाद जल्द ही  पढ़ाई शुरू कर देना है ,

आप ये ना सोचे की लॉक डाउन है तो कैसे पढ़ू?

Lockdown में 2 तरीका से आप पढ़ सकते है :
  • ऑनलाइन पढ़ाई करें जैसे बुक , pdf डाउनलोड करे या फिर यूट्यूब वीडियो देख कर पढ़े या स्टडी ऐप्स से पढ़े ।
  • किताब कॉपी खरीद लें और घर से ही पढ़े जिसे सेल्फ स्टडी कहते है


Note : रिजल्ट संबंधित कोई भी समस्या के लिए कॉमेंट करे या हमें email करें ।
हम आपको बताएंगे हर जानकारी इस 10th result से जुड़ी ।

You May Like -

भावनापूर्ण कहानी , जरूर पढ़े । माँ पिता से प्यार करें

हार के बाद भारत WTC फाइनल 2025 के लिए कैसे क्वालीफाई कर सकता है? How can India qualify for the WTC Final 2025 after the Adelaide Test loss to Australia?

Process to create Fi Money : Federal Bank Account Trick & CashBack

Now Ekana Stadium known as Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee International Cricket Stadium