Poco X3 honest Review after 10 days

 I'm using Poco X3 Mobile from 15  days .

मॉडल : पोको X3



वरिएंट : RAM 6 GB , 
ROM : 64GB ( 50GB के आस पास खाली)
मूल्य : 14000 ( ड्रामेटिक रूप से कभी 15000 तो कभी 17000)
मैंने 16000 में खरीदा और दूसरे सप्ताह : 14 हजार में मिल रहा है।

कैमरा : इस प्राइस रेंज में बहुत अच्छा है । 
           64 मेगापिक्सल और सेल्फी बढ़िया है ।
           उल्ट्रावाइड एंगल कैमेरा भी ठीक है और साथ में
           2 अनुपयोगी कैमेरा जो किसी काम का नहीं आ रहा
           है किसी बजट फोन में।
वीडियो शूट करने के बहुत से मोड है , आप को मैनुअल ( pro) फीचर मिल जाता है ।

[ Maximum uses with WiFi in dark room at low brightness, credit : youtube.com/TheBatchit] 


बैटरी : बैटरी अच्छी बैकअप दे रही है और चार्जिंग टाइम 90 मिनट के आस पास , एक बग भी है कि 100% से 98%आने में 1 मिनट लगता है फिर नॉर्मल हो जाता है ।

परफॉर्मेंस : बहुत अच्छा नहीं कह सकता क्योंकि MIUI12 में बहुत ज्यादा bug (प्रॉब्लम) है । बैंक , मेनू और होम बटन स्विच करते टाइम और ऐप को मिनिमाइज विंडोंज से स्विच करने पर प्रॉब्लम करता है । ऐसा अक्सर होता है । 

मल्टीटास्किंग : bug के अलावा सब ठीक चलता है ,रनिंग में भी कई ऐप रन करते रहता है जो दुबारा से ओपन नहीं होता , मतलब ये एक अच्छा इंपोरोवमेंट है ।

स्पीड भी अच्छी है , न्यू प्रोसेसर है कभी कभी थोड़ा इधर उधर होता है लेकिन परफॉर्मेंस दे देता है और ये टाइम के साथ अच्छा होगा ।

नोटिफिेशन : कभी कभी या आपका कुछ इंपॉर्टेंट नोटिफिकशन साइलेंटली शो करता है । 
फ़ालतू का नोटिफिेशन बंद कर सकते हैं जो mi के तुलना में नहीं के बराबर है ।

वजन : ये बहुत ही मुश्किल का काम है कि एक हाथ से उसे करू , अभी इतना एक हाथ से हाथ पर रख कर टाइप किया और हाथ दर्द होने लगा । दोनों हाथ से या फिर रख कर है ज्यादा देर उसे कर सकते है ।

मेरे लिए ये थोड़ा अच्छा है कि फोन के लत कम होगा ।

साउंड : आवाज़ अच्छी आती है और लाउड भी ज्यादा ही है । बेस्ट तो नहीं लेकिन बहुत अच्छी है और दोनों स्पीकर से आवाज़ आती है ।

डिस्प्ले : फास्ट है और नाइट मोड , रीडिंग मोड दिया हुआ है जो आपके आंखो को प्रोटेक्ट करेगा । 

ओवरऑल : तभी खरीद सकते है जब आपको ज्यादा वजन के फोन की आदत थी या फिर आप रख कर या बहुत ज्यादा गेम खेलते है जो कि दोनों हाथ से यूज करना पड़ता है।
वैल्यू : 14000 से 14500 रूपए ठीक है। 

Category : best phone under 15000

You May Like -

Bihar board 10 and 12 exam date, बीएसईबी 10वीं, 12वीं परीक्षा तिथियां 2025

आईपीएल 2025 ; कौन से खिलाड़ी किस टीम मे देखे यहाँ पूरे जानकारी IPL 2025 full details

रानी मुखर्जी ओर काजोल की दोस्ती का सच..

BCCI Secretary Jay Shah condemns PCB over Trophy Tour in PoK बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पीओके में ट्रॉफी टूर को ले कर पीसीब की निंदा की , आईसीसी से किया कुछ कहा !

हार के बाद भारत WTC फाइनल 2025 के लिए कैसे क्वालीफाई कर सकता है? How can India qualify for the WTC Final 2025 after the Adelaide Test loss to Australia?