Kya aap jante hai run me kholi se aage kaun ?
इस बल्लेबाज का रन है विराट कोहली से भी ज्यादा क्या आप जानते है ?
आज हम बात करेंगे क्रिकेट की दुनिया की और यहाँ हम जानेगें एक एसे बल्लेबाज के बारे मे
जो बीसीसीआई के ऑफिसियल रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली से भी ज्यादा रन और NO 1 स्थान पर है
लेकिन ये एक खास फॉर्मैट मे है |
जी हा आप ने सही सुना हम बात कर रहे किसी और का नहीं बल्कि रोहित शर्मा का
जो की NO 1 स्थान पर है और ये बीसीसीआई के डाटा के अनुसार रोहित शर्मा टी 20 मे सब से ज्यादा रन बना
कर पहला स्थान अपने नाम किए है | और दूसरे स्थान पर विराट कोहली का नाम दर्ज है |
रोहित को ये RECORD बनाने मे कुल 151 इनिंग लगा और औसत 32.05 से कुल रनों की संख्या 4231
वही अगर विराट कोहली की बात करे तो 117 इनिंग में 48.69 के औसत के साथ कुल रनों की संख्या 4188 है |
हालांकि रोहित ने ज्यादा मैच खेले है , लेकिन अगर औसत की बात करे तो कम मैच के वाजूद भी कोहली
T20 में सब से ज्यादा औसत 48.69 के साथ पहले स्थान पर है |