Ricky Ponting's big statement on Virat Kohli's poor form, know what he said!
विराट कोहली की खराब फॉर्म पर रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान, जानें क्या कहा!
Kohli की वर्तमान फॉर्म को चिंता का विषय बताते हुए, Ponting ने ICC रिव्यू के हालिया एपिसोड में इस पर चर्चा की. उन्होंने यह भी कहा कि विराट में अपनी स्थिति को बदलने की क्षमता है.
इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कोहली की फॉर्म पर टिप्पणी करते हुए कहा कि
कुछ दिन पहले मैंने विराट के बारे मे एक स्टेट देखा , इसमे लिखा था कि उन्होने बीते पाँच साल
मे सिर्फ दो टेस्ट शतक मारे हैं । मुझे ये ठीक नहीं लगा , लेकिन अगर ठीक है तो ये चिंता की
बात है । अगर ये कोई और होता तो शायद पाच साल में दो शतक मारने के बाद टॉप ऑर्डर
बैटर के रूप मे खेल ही नहीं पाता इस बात में कोई शक नहीं है की वह खेल के महानतम
प्लेयर मे से एक हैं । उन्हे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना बहुत पसंद है ।
मुझे अच्छे से पता है की एसा ही हैं और जैसा की मैंने कहा , ऑस्ट्रेलिया मे उनका रिकार्ड
बेहतरीन हैं अगर उनके लिए खराब फॉर्म से वापसी करने का कोई टाइम है , तो वो यही सीरीज
हैं, इसलिए मुझे ये देख कर जरा भी आश्चर्य नहीं होगा अगर विराट पहले गेम मे रन बना डाले तो '.