Mutual Friends are subject to market risk
एक सच्चा दोस्त जरूरत के समय पर सहायता करता है, लेकिन आजकल के दोस्त दुश्मन का काम करते हैं। जिन लोगों के दोस्त आम होते हैं, वे किसी के भी दोस्त नहीं होते।
ऐसे दोस्त सांप का काम करते है कब आपको डस ले कोई भरोसा नहीं ।
म्यूचुअल फ्रेंड्स की दोस्ती में कई बुराइयाँ होती हैं जो हमारे जीवन को प्रभावित कर सकती हैं। म्यूचुअल फ्रेंड्स अक्सर विश्वासघात करते हैं और एक-दूसरे के खिलाफ काम करते हैं। स्वार्थपरता भी एक बड़ी बुराई है, जिसमें वे अपने हितों को पहले रखते हैं। दोहरापन, निजी स्वार्थ, सम्बन्धों का शोषण, झूठी दोस्ती, सामाजिक दबाव, व्यक्तिगत समस्याएं, ईर्ष्या, और असमानता भी इनमें शामिल है।
जो सबका मित्र होता है वो किसी का मित्र नहीं होता क्योंकि सबका मित्र होना ही संभव नहीं है यदि कोई किसी का मित्र हुआ तो किसी का शत्रु जरूर होगा ही ओर यदि वो किसी का भी शत्रु नहीं है तो ये सोचने वाली बात है क्योंकि ऐसा संसार में कोई नहीं है जिसका कोई शत्रु नहीं हो|
"म्यूचुअल फ्रेंड्स, दोस्ती का रोग है यह,
सच्चाई, विश्वास की कमी का भोग है यह"
इसलिए ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए,ओर उनको कोई भी भेद नहीं बताना चाहिए क्योंकि फिर वो भेद भेद नहीं रहेगा वो !
म्यूचुअल फ्रेंड के बारे में अपने जाना , अगर आपको कुछ साझा करना है या कोई टिप्पणी करनी है तो कॉमेंट बॉक्स का उपयोग कर के हमें बताएं ।