TOYOTA INNOVA CRYSTA real & ads
Toyota Innova Crysta mileage details
इंडिया बड़े SUV की डिमांड और FAN फालोइंग कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है ।
आज इसी क्रम मे हम एक एसे SUV की बात करेंगे जिसका FAN FOLLOWING काफी मजबूत है भारत में आप को अभी तक पता चल गया होगा Heading देख कर की हम टोयोटा इनोवा क्रयस्टा की बात करने वाले है !
अभी आप को सब कुछ पता चल जाएगा जो आप जानना चाहते है real - life माइलेज के बारे में।
इनोवा के बारे में -
तो चलिए जानते है कंपनी जो है कितनी माइलेज का दावा करती है ।
गाड़ी की कंपनी द्वारा 15.6 kmpl का दावा किया गया है ।
लेकिन अगर हम बात करे रियल लाइफ milage का तो इस मे आप को लगभग आप को 12.9 KM /लीटर मिल जाता है !
यह ध्यान देने योग्य है कि वास्तविक माइलेज व्यक्तिगत ड्राइविंग आदतों और स्थितियों के आधार पर भिन्न हो सकता है। कुछ उपयोगकर्ताओं ने 9-17 किमी/लीटर के बीच माइलेज की सूचना दी है, जिसका औसत लगभग 12 किमी/लीटर है।
अगर हम कीमत की बात करे तो आप को ये गाड़ी भारत मे शुरू हो जाता है ₹ 19.99 लाख (EX showroom Delhi ) से लेकर ये ₹ 26.55 लाख तक मिल जाता है ,ये कीमत आप को थोड़ा अलग हो सकता है । ( अलग अलग राज्य में दाम में कम या ज्यादा दिख सकता है।)
Key Features:
- 2.4L डीजल इंजन 150 PS पावर और 360 NM टॉर्क के साथ
- 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
- 7-सीटर और 8-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है
- सुरक्षा के लिए एबीएस, ईएसपी और टीसी जैसी सुविधाएं