Vikrant Massey controversy विक्रांत मेसी
विक्रांत मैसी ने अपनी उदारवादी विचारधारा से 360 डिग्री पलटा!
जाने क्या कुछ कहा ?
ये पहली बार नहीं है जब कोई बॉलीवुड ऐक्टर मूवी प्रमोशन के लिए कान्ट्रवर्सी बयान दिया हो |
बॉलीवुड का ये चलन रहा है , बड़े - बड़े ऐक्टर मूवी प्रमोशन के लिए बयान बाजी करते आए है|
सोशल मीडिया मे एक नाम अभी काफी चर्चा मे है वह है विक्रांत , विक्रांत को मिर्जापुर और 12 fail से काफी नेम -फेम मिल और फिर एक के बाद एक मूवी ओर सीरीज मे काम मिलने लगा कुछ चले और कुछ नहीं भी चले
इसी बीच इनकी नई मूवी आने वाली है जिसका नाम है "द साबरमती रिपोर्ट "
विक्रांत मेसी ने हाल ही मे एक पॉडकास्ट पर अपने आने वाले मूवी के प्रमोशन के लिए आए थे , भारत की आजादी को लेकर एक बयान दिया जिस पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गया |
उन्होने कहा , " हमे असली आजादी अब जाकर मिली हैं " और भारतीय इतिहास मे मुगल डच और अंग्रेज के शासन का जिक्र किया और कहा की इतने वर्षों के उप निवेशिकरण के बाद जो आजादी मिली थी , क्या वह वाकई में आजादी थी? विक्रांत ने कहा " आज हिन्दू समुदाय अब जाकर अपनी पहचान की मांग अपने ही देश मे कर रहा हैं " |
आप को बात दु की ये पहली बार नहीं है जब विक्रांत ने इस तरह के बयान बाजी की हो,
विक्रांत मैसी ने अपनी उदारवादी विचारधारा से 360 डिग्री पलटा! ये कहना गलत नहीं होगा '
विक्रांत ने इस से पहले उन्होने कहा था " मैं पहले बीजेपी के बड़े आलोचक थे लेकिन जब मैंने पूरे देश मे यात्रा की , तो मुझे एहसास हुआ की हालत उतने खराब नहीं हैं जितने दिखाए जाते है और मुसलमानों को कोई खतरा नहीं है "| मैं अब देश की समस्याओ का समाधान निकालने के लिए काम करना चाहत हु |
ये बयान कुछ दिन पहले ही इसी मूवी के प्रमोशन के को ले कर शुभांकर मिश्रा के शो मे कहा था
विक्रांत के इस बयान पर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया |
हालांकि सभी लोग विक्रांत के खिलाफ नहीं है | कुछ जम कर ट्रोल कर रहे तो कुछ समर्थन मे भी आए |
ये तो चलता ही रहेगा इस पर आप का किया सोचते है कॉमेंट मे जरूर शेयर करे | आप के प्रतिक्रिया का इंतिज़ार रहेगा |